किशनगंज, दिसम्बर 19 -- पोठिया। निज संवाददाता गुरुवार की रात पोठिया प्रखंड अंतर्गत तैयबपुर से आसमान में एक तेज चमकदार जैसा चीज देखा गया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, दिखने वाला चीज क्या था। दरअसल गुरुवार रात तकरीबन आठ बजे तैयबपुर बाजार में लोगों की नजर खुले आसमान पर चल रही उजले रंग की तेज चमकदार वस्तु पर नजर पड़ी तो इसकी चर्चा होने लगी। सब अपने हिसाब से उसे नाम दे रहे थे। लेकिन तेजी से वह दूर ओझल हो गया। फोटो 19 दिसंबर केगंज 14 : पोठिया के तैयबपुर बाजार स्थित खुले आसमान में दिख रहा उजले रंग की वस्तु

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...