लखनऊ, जनवरी 23 -- ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के नेतृत्व में लखनऊ महानगर सराफा एसोसिएशन ने शुक्रवार को सरकार की नीतियों के विरोध में वेंटिलेटर यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल व्यापारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। अंत में अपनी मांग को लेकर इंस्पेक्टर आशियाना को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कई महीनों से सोने-चांदी की बेतहाशा कीमत बढ़ने से चोरी-डकैती, बेईमानी व आत्मघाती घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे में सराफा व्यापार वेंटिलेटर पर पहुंच चुका है। व्यापारियों ने सराफा व्यापार को बचाने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...