बरेली, सितम्बर 21 -- आसफपुर स्टेशन यार्ड में रामपुर निवासी एक बुजुर्ग का शव मिला है। काफी दिनों से जंक्शन पर भीख मांगते हुए देखा जा रहा था। संभवत: उसकी बीमारी से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने बताया, शनिवार की सुबह को सूचना मिली, आसफपुर यार्ड में करीब 65 वर्षीय व्यक्ति अचेत पड़ा है। जब स्टेशन मास्टर ने मेडिकल टीम को भेजा तो पता चला बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। शव की तलाशी में नाम पता मिला। मृतक की पहचान रामपुर में शाहबाद थाना के गांव पचासी निवासी 52 वर्षीय नत्थू लाल के रूप में की गई। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। नत्थू लाल शराब पीने के आदी थे। उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...