सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेशव्यापी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सचिन खुराना के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के पश्चिम यूपी प्रभारी नवाजिश आलम और अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. बृजपाल सिंह जगरौली रहे। कोर कमेटी सदस्य रविंद्र प्रधान व अनिल ओजस्वी ने कांशीराम के संघर्षों और विचारधारा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बहुजन समाज को संगठित कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...