संभल, जून 15 -- सीता रोड के एक फार्म हाउस में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पावर एंव वूमेन प्राइड के त्वावधान में ग्यारह दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन विभिन्न आसन व प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। शिविर में ट्रैनर श्रुति अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योग के द्वारा कैसे सही किया जा सकता है। समझाया कि योग एक अद्भुत साधन है, जो न केवल शरीर को लचीला बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। योग के द्वारा हम अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान सकते हैं। इससे हम अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी को भुजंगासन, शशांकासन, अश्व संचलन आसन, पर्वतासन, मरझारी आसन और भ्रामरी प्राणायाम जैसे कुछ नए आसनों का अभ्यास करबाया। इस दौरान डॉ़ सुधा, क्षमा अग्रवाल, शुभा कागज़ी, अलका मंगल, शुभ्रा...