पटना, जून 9 -- हिन्दू कैलेंडर का चौथा महीना आषाढ़ 12 जून से शुरू हो रहा है। आषाढ़ में भगवान शिव, विष्णु के अलावा मां लक्ष्मी और सूर्य देव की पूजा होती है। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के बाद आषाढ़ माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत होगी। ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 10 जून सुबह 11.35 बजे से 11 जून दोपहर 1.13 बजे तक रहेगा। इसके बाद आषाढ़ माह के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि प्रतिपदा तिथि 12 जून दोपहर 2.38 बजे तक रहेगी, लेकिन उदया तिथि के कारण आषाढ़ माह 12 जून से शुरू माना जाएगा और इसका समापन 10 जुलाई को होगा। इस माह में हिन्दू धर्म के कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस वर्ष आषाढ़ माह का महत्व ग्रहों के गोचर के कारण भी काफी बढ़ रहा है। इस वर्ष आषाढ़ माह में सूर्य ग्रह का मिथुन राशि...