धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति ने गुरुवार को परिसदन में अधिकारियों के साथ लंबित मामलों की समीक्षा की एवं त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। समिति के अध्यक्ष सह विधायक निरसा अरूप चटर्जी की अध्यक्षता तथा रामगढ़ ममता देवी विधायक की मौजूदगी में बैठक में धनबाद विधायक राज सिन्हा, विधायक झरिया रागिनी सिंह भी उपस्थित थीं। अरूप चटर्जी ने अधिकारियों को लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई को कहा। कई लंबित आश्वासनों का निष्पादन किया गया है लेकिन पत्राचार नहीं होने के कारण लंबित दिख रहा है। इसमें जिले के अलग-अलग विधानसभा के विधायकों के लंबित मामले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में बीसीसीएल के मुकुंदा प्रोजेक्ट, आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा जमीन अधिग्रहण व विस्थापन के मामले, जलापूर्ति, स्वास्थ्य संबंधी सहित अन्य ...