बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। मेरठ में आश्वासन समिति की 30 जनवरी को बैठक प्रस्तावित है। समिति के सभापति मोहम्मद जासमीर अंसारी प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। बैठक में बागपत समेत मेरठ और हापुड़ के अधिकारियों शामिल रहेंगे। सबसे पहले जिले के पुलिस अधिकारियों से प्रकरणों पर विचार विमर्श होगा। शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। डीएम अस्मिता लाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अच्छे से तैयारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे। सीडीओ बृजेंद्र शुक्ला को नोडल अधिकारी नामित किया। एक तरफ जहां अधिकारी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं दूसरी ओर विभाग के 12 अधिकारी आश्वासन समिति की बैठक में सम्मिलित होने के लिए अपनी तैयारियां कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...