बागेश्वर, जनवरी 10 -- फुलवाड़ी, कुलाचौंरा-खालीधार मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणो का प्रस्तावित आंदोलन विधायक आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क की डीपीआर तैयार हो गई है। जल्द ही गांव को सड़क और संचार सुविधा मिलेगी। फुलवाड़ी फुलाचौंरा व खालीधार की जनता वर्ष 2017 से एक अद्द सड़क पर दूरसंचार सुविधा हेतु टावर की मांग आ रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व ग्राम वासियों ने फुलवाड़ी फुलाचौंरा खालीधार सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले मीटिंग की। इसमें प्रस्ताव पारित कर आंदोलन की रूप रेखा तय कर दी थी, आंदोलन कई चरणों में संपन्नहोना था। इस बीच आंदोलन की जानकारी विधायक सुरेश गड़िया को हुई। इसी सिलसिले में फुलवाड़ी फुलाचौरा खालीधार का भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने फुलवाड़ी पहुंचकर वहां की जनता को आश्वस्थ किया कि सड़क निर्माण कि प्रक्रिया काग...