उरई, जनवरी 11 -- जालौन। गल्ला व्यापारियो द्वारा विधायक से मंडी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को लेकर जो शोषण किया जा रहा है उसे रोके जाने की मांग की थी। इसके बाद विधायक द्वारा अतिक्रमण न हटाने के दिए गए आश्वासन के बावजूद सोमवार को प्रशासन ने जालौन मंडी परिसर में जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी। इस कार्रवाई से गल्ला व्यापारियों में जबरदस्त रोष फैल गया। नाराज व्यापारियों ने मंडी अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता उर्फ भूरे मामा की अध्यक्षता में आपात बैठक कर सोमवार से मंडी को अनिश्चितकालीन बंद का किया गया प्रस्ताव, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर लगातार उनका शोषण कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि प्रशासन ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी तो व्यापारी आमरण अनशन ...