मऊ, सितम्बर 8 -- घोसी। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागांव में स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल के असवानी विंग से निकाले गए 16 कर्मचारियों ने प्रधान प्रबंधक को पत्र लिखकर पुन: सेवा में बहाल नहीं किए जाने की स्थिति में आगामी 9 सितम्बर से चीनी मिल में क्रमिक अनशन की चेतावनी दी थी। रविवार को चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के साथ बैठक के बाद उक्त कर्मियों ने अनशन को 15 दिन के लिए टाल दिया है। दि किसान सहकारी चीनी मिल के असवानी विंग में मार्च 2025 से पूर्व में तैनात स्टोर ब्वाय धीरेन्द्र पाण्डेय, फायरमैन रामनरेश, फायरमैन सूर्य बली चौहान, मजदूर सूबेदार मौर्या, लैब ब्वॉय शिवमुनी यादव, स्वीपर फैयाज अहमद, उदय नारायण राय लेखाकार, डिस्पैच लिपिक शैलेन्द्र राय सहित 16 कर्मचारियों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को पत्र देते हुए बताया था कि उनकी नियुक्ति 13 अ...