अलीगढ़, दिसम्बर 28 -- पिसावा, संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को क्षेत्रीय किसानों ने पुलिस व विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर लिखे गए मुकदमे के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। देर रात उच्चाधिकारियों के समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिए जाने पर किसानों ने धरने का समापन कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष गभाना वीरकरण सिंह फौजी के नेतृत्व में काफी किसान शनिवार सुबह 11 बजे थाना परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में धरने पर बैठ गए और उच्चाधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु धरने में बुलाए जाने की मांग करने लगे। शाम तक जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो किसान नेताओं ने 105 किसानों की लिस्ट तैयार कर गिरफ्तारी के लिए कार्यालय के सामने बैठा दिया गया। ज्ञात रहे कि किसान 12 दिसंबर को गांव शाहपुर में विजिलेंस की टीम द्वारा बिजली चेकिंग के दौ...