डोंगरगढ़, जून 27 -- नाम तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू। काम खुदको योगगरु बताकर लोगों को योग सिखाना। मगर मामला कुछ और ही था। दरअसल अपने आपको योगगुरु बताने वाले बाबा पाखंडी निकले। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पवित्र धर्मनगरी डोंगरगढ़ में अपना पाखंड का अड्डा जमा रखा था, जिसके काले कारनामों की पोल खुली चुकी है। आश्रम से पुलिस ने 2KG गांजा, सेक्स टॉयज, नशीली दवाइयां, वियाग्रा टेबलेट समेत तमाम चीजें बरामद कीं। उसके निशाने पर नौजवान लड़के-लड़कियां थे। जांच में सामने आया है कि उसके आश्रम में देर रात लड़कियों का जमावड़ा लगता था, इसमें विदेशी लड़कियां भी मौजूद होती थीं।गोवा से वापसी कर शुरू किया नया खेल पुलिस की जानकारी के मुताबिक पाखंडी बाबा तरुण अग्रवाल करीब 20 साल पहले डोंगरगढ़ में ही अपना पीसीओ चलाता था, लेकिन फिर वो वहां से गोवा चला गया। मगर फिर वह बीते दो स...