पिथौरागढ़, सितम्बर 11 -- मुनस्यारी। आश्रम पद्धति विद्यालय में दो शिक्षकों की तैनाती हो गई है। गुरुवार को रिंगू के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती के लिए पूर्व में आंदोलन हुआ। मुनस्यारी आश्रम पद्धति के लिए दो सहायक अध्यापक विमल सिंह व अतुल सिंह चौहान की नियुक्ति कर दी है। विधानसभा के अधिकांश विद्यालयों में अभी भी शिक्षकों की कमी है। उन्होंने सीएम से जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग की। आश्रम पद्धति में शिक्षकों की नियुक्ति पर ग्रामीणों ने सीएम का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...