भदोही, जनवरी 11 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वृद्ध आश्रम में रविवार को चश्मा का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 47 बुजुर्गों में चश्मा दिया गया। सचिव डा. भारतेंदु द्विवेदी ने बताया कि गत दिनों आश्रम के बुजुर्गों के आंखों की जांच कराई गई थी। जिन्हें डाक्टरों ने चश्मा देने को कहा था, जांच के बाद रविवार को उन्हें सौंपा गया। उधर, चश्मा मिलने के बाद बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। इस मौके पर हरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदोष पंडा, राजन पंडा, रमेश चंद्र त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद खान, अरविंद भट्टाचार्य, सौरभ जायसवाल, माबूद खान, अभय श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्ता, कमल कुमार गुप्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...