बहराइच, जनवरी 14 -- मोतीपुर। तहसील मिहींपुरवा के बलई गांव ककरहा मंझगवा स्थित पंचवटी श्री सीताराम आश्रम में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्कारशाला में अध्ययनरत बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि रविशंकर महाराज ने कहा कि संस्कारशालाएं ग्रामीण अंचल के बच्चों को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं। संचालन अशोक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद आनंद गोंड, आयोजक सुरेश वर्मा, रामकिशोर वर्मा, बनवारी वर्मा, चंद्रभान गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह, वीरचंद वर्मा, रामसूरत शुक्ला, श्रवण कुमार मद्धेशिया, शशांक सिन्हा, राधेश्याम मौर्या, बड़े बाबू, अतुल कुमार सिंह, शिव कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...