गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आश्रम अघोर पीठ में विधि-विधानपूर्वक लोलार्क षष्ठी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम की षष्ठी पूर्ति पर सुबह 10 बजे पीठ प्रमुख अवधूत छबीले राम ने गिरनार पर्वत के प्रारूप पर स्थापित बाबा की प्रतिमा का श्रृंगार कर महाआरती उतारी। इस दौरान पीठ के उपाध्यक्ष डॉ. रूप कुमार बनर्जी मौजूद रहे। इस बीच घंट, शंख, झाल और डमरू की गूंज के बीच हर-हर महादेव और जय बाबा कीनाराम के जयघोष से आश्रम परिसर भक्तिमय हो उठा। आरती के बाद भक्तों को चना-हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक सोहर गीत गाकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। दोपहर में आयोजित विशाल सहभोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को पुनः आरती, भजन-कीर्तन और सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिंदी हि...