चमोली, नवम्बर 14 -- गैरसैंण। उत्तराखंड़ संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से राइंका गैरसैंण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के आशुभाषण में जइंका घंडियाल की देवकी तथा समूह नृत्य में राइंका मालसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही श्रलोक उच्चारण में राइंका कूनीगाड़ के गौरव सिंह, समूह नृत्य में जीआईसी मालसी एवं भराड़ी सैंण तथा समूह गान राइंका मरोड़ा प्रथम रहा।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राइंका गैरसैंण कलम कठैत,विकासखंड़ समन्वयक जीडी पंचाली, जिला समन्वयक डीएस कंडवाल,लीलाधर जोशी, सतेन्द्र चौधरी,डीएस नेगी, सरिता शाह, पुष्पा, आरती, पूनम, विपिन, भोला दत्त,दीपक, डीआर सती आदि सामिल रहे। संस्कृत प्रतियोगिता के जिला समन्वयक दशरथ कंडावाल ने बताया कि आगामी 21 एवं 22 नंवबर को राइंका लंगासू में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें ब्लॉक...