नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- आंखों में बड़ा सपना। क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाने की हसरत। लेकिन वक्त ने यूं करवट ली कि बड़ौदा के आशुतोष माहिदा 13-14 की उम्र में घर चलाने के लिए सब्जी बेचने को मजबूर हो गए। मुश्किलें आईं मगर हौसला नहीं टूटा। सपने को पूरा करने का जुनून खत्म नहीं हुआ। आज वो लड़का अंडर 19 इंडिया ए टीम में खेल रहा है। अपनी टीम का जसप्रीत बुमराह है। पहले ही मैच में धारदार गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ी है।इंडिया A का जसप्रीत बुमराह सोमवार को बेंगलुरु में अंडर19 ट्राई सीरीज में इंडिया ए बनाम इंडिया बी के मैच में आशुतोष माहिदा की धारदार गेंदबाजी दिखी। इंडिया की तरफ से उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। मैच में इंडिया ए ने इंडिया बी को 37 रन से शिकस्त दी। अंडर 19 ट्राई सीरीज की तीसरी टीम अफगानिस्तान है। त्रिकोण...