बलिया, जनवरी 20 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कालेज के मैदान पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति टी-20 कप अंतरप्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोमवार को बिहार के पटना व मोतिहारी के बीच खेला गया। इसमें मोतिहारी ने 198 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पटना के कप्तान हिमांशु प्रजापति ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। मोतिहारी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आशुतोष ने 44 गेंदों पर 11 चौकों व तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 82 तथा करन ने 36 गेंदों पर 77 रन बनाए। करन की पाली में पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पटना की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उसके सभी बल्लेबाज आठ ओवर एक गेंद में ही महज 47...