बिजनौर, अगस्त 26 -- मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशीष कुमार को हेड बॉय तथा अलीना मिर्जा को हेड गर्ल चुना गया। मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर अबुल कलाम व कोऑर्डिनेटर शालिनी चौहान ने किया। सेरेमनी में हेड बॉय आशीष कुमार व हेड गर्ल अलीना मिर्जा रहे। भगत सिंह हाउस में हाउस कैप्टन कार्तिक कुमार व वाईस स्पोट्र्स कैप्टन मंतशा बने। सुभाष चंद्र बोस हाउस में कैप्टन शायन व वाईस हाउस कैप्टन आरती रही । महात्मा गांधी हाउस में कैप्टन इशिका अग्रवाल व वाईस हाउस कैप्टन ध्रुव शर्मा रहे। नेहरू हाउस में कैप्टन मोहम्मद हादी व वाईस हाउस कैप्टन सिनम रही। नेहरू हाउस में कैप्टन गगन कुमार व वाईस हाउस कैप्टन में स्वीटी रानी रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र ...