पीलीभीत, नवम्बर 7 -- बीसलपुर, संवाददाता। गांव ढकिया रंजीत के आशीष हत्याकांड के छठे हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीसलपुर के गांव ढकिया रंजीत के आशीष गंगवार की बीते दिनों डंडों व लोहे की रॉड से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी और उसका शव एक इंटर कॉलेज के निकट नहर की पटरी पर फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा व लोहे की रॉड को बरामद किया था। दो आरोपी मोहल्ला पटेल नगर निवासी गंगवाराम व सौरभ गंगवार का नाम प्रकाश में आया था। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने गंगाराम को डिग्री कॉलेज के निकट निर्माणधीन एक प्लॉट से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...