पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। बीसलपुर में अब नए तहसीदार आशीष गुप्ता होंगे। तहसीलदार हबीब उर रहमान को पूरनपुर से हटा कर बीसलपुर भेजा गया है। हालांकि उनको हटाए जाने के कारण की तस्वीर साफ नहीं है। पर अधिवक्ताओं द्वारा एक दिन पूर्व किए गए प्रदर्शन और विरोध के बाद जिला प्रशासन स्तर से लिए गए निर्णय से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पूरनपुर में शनिवार को तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले के आरोप लगा कर प्रदर्शन किया था। इसके बाद मामला जिला प्रशासन तक पहुंच गया। इस मामले में पूरनपुर के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से भी मिला। पर इससे पूर्व ही रविवार को तहसीलदार पूरनपुर हबीब उर रहमान को पूरनपुर से हटा कर बीसलपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं बीसलपुर में अब तक तहसीलदार रहे आशीष गुप्ता को पूरनपुर का नया तहसी...