नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- यह रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में पहचान बना चुके ऐक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐक्टर को दिल्ली में पिछले महीने हुए एक रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करने वाली 24 साल की एक लड़की ने सिविल लाइंस इलाके में एक पार्टी के दौरान हवस का शिकार बनाए जाने का आरोप लगाया था। पीड़िता का कहना है कि नशा देकर उसके साथ दरिंदगी की गई और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। 11 अगस्त को एक लड़की ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि एक दोस्त ने उसे पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। पीड़िता का आरोप है कि आशीष भी उस हाउस पार्टी में मौजूद थे। उन्होंने उसे बाथरूम में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि शुरुआती शिकायत में...