गौरीगंज, जनवरी 21 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में संचालित आशीर्वाद नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान हुई नवजात की मौत को लेकर सीएमओ ने मजिस्ट्रेट से जांच की सिफारिश करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। गौरतलब है नर्सिंग होम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें संग्रामपुर विकासखंड के पूरे तालुकदार निवासी अजय वीडियो में कह रहा है कि उसने नर्सिंग होम में अपनी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत जब खराब हुई तब उसे धम्मौर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भेजा गया। वहां से भी उसे आधे घंटे बाद रेफर कर दिया गया। जब वह रायबरेली स्थित एम्स में पहुंचा तब डॉक्टर ने उसके बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि उसका हजारों रुपए खर्च हो गया, लेकिन उसका बच्चा भी मर गया। बहरहाल वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ...