मेरठ, अक्टूबर 11 -- बागपत रोड को रेलवे रोड से कनेक्ट करने के लिए बनाई जा रही लिंक रोड के लिए आशीर्वाद अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए जमीन मूल्यांकन कमेटी ने शुक्रवार को अपनी मुहर लगा दी है। अब सोमवार को जमीन की धनराशि का चेक बनवाकर मंगलवार को अस्पताल मालिक को सौंपा जाएगा। मेडा अधिकारियों का कहना है दिवाली से पहले जमीन का बैनामा करा लिया जाएगा। अस्पताल और प्लॉट की जमीन खरीदने के बाद लिंक रोड की चौड़ाई 14 मीटर से ज्यादा हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने करीब 850 मीटर लंबी लिंक रोड बनाकर तैयार कर दी है। लेकिन, बागपत रोड पर एक निजी प्लॉट और आशीर्वाद अस्पताल आड़े आने से इसे बागपत रोड से कनेक्ट नहीं किया जा सका। मेडा ने पहले तो 62 वर्गमीटर के निजी प्लॉट को खरीदा था। वहीं अब आशीर्वाद अस्पताल की 45.63 वर्गमीटर जमीन को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। ...