भागलपुर, अगस्त 15 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ भारती चौधरी के पार्थिव शरीर का गुरुवार को अंतिम संस्कार पटना के बांस घाट पर हुआ। बुधवार को पटना के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। 95 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनिता बोस ने जर्मनी से शोक संवेदना प्रकट की। जापान के राजदूत ने भी शोक संदेश अपने ट्वीट के माध्यम से दिया। नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के पुरानीसराय गांव स्थित उनके प्रिय लोगों में उनके भतीजे अमर मोहन सहाय, धीरज आनंद, डॉ. दिनेश, भवेश, अमित श्रीवास्तव आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...