बेगुसराय, जनवरी 16 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सीएचसी बछवाड़ा में शुक्रवार को आशा संघ की बैठक रानी राय की अध्यक्षता में की गई। मौके पर आशा संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि आशा व आशा फैसिलिटेटर को पिछले 6 माह से मासिक इंसेंटिव का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का पिछले एक साल से भुगतान लंबित है। परिवार नियोजन के लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी पिछले एक साल से नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी तक लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने पर आशा वर्कर 20 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य हो जाएगीं। मौके पर नवीन कुमारी, मीना कुमारी, सोनी कुमारी, शबनम खातून, महाजबीन खातून, किरण कुमारी, गौरी कुमारी, रीना कुमारी, इंदिरा, प्रीति आदि आशा कर्मी थीं। बैठक के बाद आशा कर्मियों ने प्रभ...