अयोध्या, सितम्बर 1 -- सोहावल,संवाददाता। सीएचसी सोहावल पर आशा बहु और अधीक्षक के बीच चल रहे विवाद पर रविवार को विराम लग गया। 45 आशा बहुओं का मानदेय रोके जाने के मामले में सीएमओ के साथ हुई बैठक में मानदेय का भुगतान कराने और जांच के बाद सीएचसी प्रभारी को हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार बानियान रविवार को दोपहर बाद सोहावल सीएचसी पहुंचे। सीएचसी प्रभारी डा.फातिमा हसन की मौजूदगी में आशा बहुओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर करीब तीन घंटे वार्ता की। समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। सीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग पर सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई आश्वासन दिया है। सीएमओ सुशील कुमार बालियान ने बताया कि तीन सप्ताह पूर्व 45 आशा बहुओं का मानदेय रोके जाने को एक पत्र वायरल हुआ था। जांच में पाया गया कि इस वायरल पत्र पर किसी सक्ष...