लखीमपुरखीरी, जनवरी 21 -- स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी मानी जाने वाली आशा बहुओं की जायज़ मांगों को लेकर अब सामाजिक और किसान संगठनों का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बाद भारतीय किसान यूनियन अमन संधू ने भी आशा बहुओं के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित ने जारी समर्थन पत्र में कहा कि आशा बहुए अपने क्षेत्र को परिवार मानकर दिन-रात सेवा करती हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है, इसके बावजूद उन्हें आज तक न तो राज्य कर्मचारी का दर्जा मिला और न ही सम्मानजनक वेतन। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी आशा बहुओं को स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत कड़ी मानता है, फिर भी सरकार की ओर से लगातार उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन ने उत्तर...