लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर आशा बहुओं का धरना सीएचसी में 12वें दिन भी जारी है, लेकिन अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। इससे आशा बहुओं में नाराजगी और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धरने पर बैठी आशा बहुओं ने मानदेय में वृद्धि और कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। उनका कहना है कि उनसे लगातार अतिरिक्त कार्य कराया जा रहा है, लेकिन उसके अनुरूप न तो मानदेय में बढ़ोतरी की जा रही है और न ही कार्य की कोई स्पष्ट सीमा तय की गई है। आशा बहुओं ने बताया कि सीमित मानदेय और बढ़ते कार्यभार के चलते उन्हें आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस सुनवाई नहीं हो रही है। धरने...