पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। डीपीआरओ ने आशा चयन की कार्यवाही समय से पूरा न किए जाने पर दो ग्राम पंचायत-विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने की कार्रवाई की गई। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। पंचायत राज विभाग की ओर से नियमित रूप से ग्राम विकास अधिकारी विजय राज और ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज आर्या को फोन पर आशा चयन की कार्यवाही पूरी कर पत्रावलियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आदेश जारी होने के बाद ग्रामों में आशा चयन की कार्यवाही पूरी करते हुए एडीओ पंचायत को पत्रावलियां उपलब्ध नहीं कराई गई। आदेश में कहा गया कि 14 जनवरी को ग्राम पंचायत सचिवों की वीसी में कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें ये अनुपस्थित रहे। इस वजह से काम की समीक्षा नहीं हो पाई। डीपीआरओ रोहित भारती ने ग्राम...