सिद्धार्थ, अगस्त 28 -- सिद्धार्थनगर। बांसी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र गौरी पटेलनगर में आयोजित बीएचएनडी दिवस का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशा डायरी पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने आंगनबाड़ी एवं आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सूचित करें। डीएम ने एएनएम को निर्देश दिया कि एचआरपी महिलाओं का नियमित जांच एवं टीकाकरण कराएं। बीएचएनडी दिवस में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, अन्नप्रासन्न व पोषाहार का वितरण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला जांच एवं टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...