सीतापुर, अगस्त 26 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर के नगरीय इलाके से लेकर ग्रामीण अंचलों तक झोलाछाप और घर पर अवैध तरीके से प्रसव कराने का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। इस पूरा अवैध कारोबार स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की सांठगांठ से किया जा रहा है। लेकिन सीएचसी अधीक्षक इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहे हैं। जिसके चलते मंगलवार को एक नवजात को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। लहरपुर कस्बे से सटे केसरीगंज गांव के निवासी दीपक वर्मा अपनी गर्भवती पत्नी लल्ली देवी के प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता नरगिस के साथ उसके घर पर लेकर गया। जहां पर आशा कार्यकर्ता नरगिस एवं उसके घर पर काम करने वाली महिला विकरा ने लल्ली देवी का प्रसव कराया। उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया लेकिन आशा कार्यकर्ता नरगिस की लापरवाही से कुछ ही देर बाद नवजात क...