भागलपुर, नवम्बर 3 -- मतदाताओं को 11 नवंबर को वोट करने का आग्रह किया भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने और मतदान प्रतिशन बढ़ाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदाताओं को 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में वोट डालकर नागरिक का फर्ज अदा करने का आग्रह किया। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में हम सब की महत्वपूर्ण भूम...