बेगुसराय, सितम्बर 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी में चयनित आशा कार्यकर्ताओं को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र दिया गया। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की मेरूदंड हैं। स्वास्थ्य विभाग के संचालित कार्यक्रम को धरातल पर मूर्तरूप देने में इनकी सक्रिय भूमिका रहती है। स्थानीय पंचायत में आमसभा आयोजित कर वार्ड संख्या 04 से प्रीति कुमारी तथा वार्ड संख्या 10 से ज्योति कुमारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया था। मौजूद अधिकारियों ने चयनित आशा कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त आशाओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। मौके पर आशा फेसिलेटर रूक्मिणी देवी, सीएचओ रवि शंकर, बीएमईए संदीप चंद्र,...