हमीरपुर, जनवरी 13 -- सरीला। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खेड़ा शिलाजीत गांव स्थित पंडित भरत कुमार इंटर कॉलेज में आयोजित नवीन आशा बहुओं का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को विधिवत रूप से सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त आशा बहुओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने कहा कि आशा बहुएं ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्हें पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना चाहिए। इस अवसर पर शिवकरन तिवारी, सीएचसी सरीला के प्रभारी चिकित्साधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, नौरंगा पीएचसी के भरत राजपूत, गोहांड सीएचसी प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचार...