फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- सिरसागंज। आशा एवं संगिनी कार्यकत्रियों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शनकारी राज्य कर्मचारी का दर्जा और सम्मानजनक मानदेय प्रदान करने की मांग कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कार्यत्रियों ने प्रदेश सरकार की हर योजना और नीति को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है, ऐसे में हमारे हितों की उपेक्षा करना काफी निराशाजनक है। मंगलवार को आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति संगठन के बैनर तले आशाओं और आशा संगिनियों ने पुराने इटावा रोड स्थित सीएचसी सिरसागंज पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। सभी ने एक स्वर से मांग की कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। सम्मानजनक मानदेय और बकाया का भुगतान किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष मन...