बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- भक्तों ने मां दुर्गा के अंतिम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। इस दौरान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। बुधवार को शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन भक्तों ने मां सिद्धिदात्री के स्वरूप की विधि विधान से आराधना कर मनौती मांगी। भक्तों ने सवेरे से ही माता का गुणगान करते हुए कन्या लांगूर ज़िमायें। क्षेत्र के ग्राम बाधोर स्थित प्रसिद्ध आशावर देवी पर तड़के से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते मां के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग गई। महिलाओं ने परिवार की सलामती के लिए मां से मन्नत मांगी। वृत्तियों ने मां के दर्शन कर उपवास खोला। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्तों ने हलवे चने का प्रसाद वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...