पूर्णिया, जनवरी 11 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड के मलहरिया पंचायत के ग्रामीणों ने शनिवार को आशाकर्मी बहाली में अनियमितता का आरोप लगाकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्रामसभा को सूचना दिए कुछ लोगों के द्वारा नियम को ताक पर रखकर चुपचाप आशाकर्मी बहाली की जा रही है। जानकारी मिलते ही ग्रामीण मलहरिया पंचायत भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया एवं एकजुट होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड अनुमंडल पदाधिकारी के जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए बहाली प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है। मौके पर बीबी तरन्न्नू, अफसाना खातून, फरजाना खातून सिमरन कुमारी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...