कानपुर, जनवरी 19 -- पुखरायां। अमरौधा ब्लाक के आशाकर्मी और संगिनी ने अपनी मांगों के प्रति उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाकर सोमवार को भी कस्बा के सीएचसी के प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करके विरोध जताया। कस्बा के सीएचसी प्रांगण में सोमवार को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन के आह्वान पर अमरौधा ब्लाक अध्यक्ष छुन्नी गुप्ता के नेतृत्व में आशाओं ने बैनर पोस्टर लेकर विरोध जताते हुए कहाकि, वह 2025 वर्ष का आधार प्रोत्साहन राशि राज्यवित्त पूर्ति राज्य व अन्य अभियानों में किए गए योगदान के भुगतान तत्काल कराए जाने की मांग की। इसके साथ ही आशा एवं संगिनी को मानक स्वयं सेवक के बजाए 45वें भारतीय सम्मेलन की सिफारिश के अनुरूप सरकारी कर्मचारी के रूप में वर्गीकृत किया जाए और प्रोत्साहन के बजाए न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। आशा और संगिनी क...