बिजनौर, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम ओर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत शुक्रवार को नई आशाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी में किया गया। प्रशिक्षण अधीक्षक ओर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी डा. बीके स्नेही, डॉ. राकेश कुमार, एनएमए शीशराम उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. स्नेही ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोग बीमारी के बोझ को कम करने, विकलांगता की रोकथाम और कुष्ठ रोग तथा इसके उपचार के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि संभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करें। गांव के लोगों को बताएं कि कुष्ठ रोगियों के लिए नि:शुल्क उपचार उपलब्ध है। कुष्ठ रोग के आरंभ काल में उपचार शुरू होने से मरीज स्वस्थ भी होते हैं। वलोगों को किसी प्रकार के कु...