मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- नगर पंचायत बरनाहल तथा विकासखंड क्षेत्र में 12 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां अवैध रूप से की गईं। इसके लिए नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में न तो बैठकें हुई और न ही प्रस्ताव लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने पद सृजित हुए बिना ही नियुक्तियां कर लीं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शशि योगेंद्र गुप्ता ने मंडलायुक्त और डीएम के अलावा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से शिकायत की गई है। डीएम ने इस मामले में सीएमओ से रिपोर्ट तलब कर ली है। नगर पंचायत अध्यक्ष शशि योगेंद्र गुप्ता की ओर से डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में जानकारी दी गई कि नगर पंचायत क्षेत्र में दो आशा कार्यकत्रियों की नियुक्तियां की गईं। इसके लिए नगर पंचायत की बैठक नहीं बुलाई गई और न ही नगर पंचायत के अध्यक्ष और ईओ से सहमति हासिल की गई। नगर पंचायत की स्...