मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ राग अमेरिका में शोरूमों के शेल्फ में मुरादाबाद के मेटल उत्पादों के घटने का सबब बन सकता है। अमेरिकी खरीदारों के बदल रहे रुझान को देखते हुए मुरादाबाद के निर्यातकों की यह आशंका बढ़ गई है। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिकी बायर्स ने अमेरिका के शोरूमों में स्टॉक इकट्ठा करने के समय मेटल के उत्पादों की खरीदारी एकाएक घटा दी है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान का कहना है कि पिछले दिनों अमेरिका के लास वेगास में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय मेले में हुई खरीदारी से यह तस्वीर शिद्दत के साथ सामने आई। अमेरिकी बायर्स ने मुरादाबाद समेत भारतीय मेटल उत्पादों को खरीदने के बजाय चीन व अन्य देशों में निर्मित रेजिन, सिरेमिक, प्लास्टिक आदि से बने उत्पादों की खरीद...