बक्सर, सितम्बर 18 -- कार्रवाई अपात्र राशन कार्ड धारी के खिलाफ एसडीओ हुए सख्त गलत तरीके से राशन उठाव करने वालों से राशि वसूली बक्सर, हमारे संवाददाता। गलत तरीके से पीडीएस के माध्यम से राशन उठाव करने वालों के विरूद्ध सदर एसडीओ हो गए है। उन्होंने अपात्र लाभुकां का राशन कार्ड रद्द कर दिया है। बता दें कि सदर प्रखंड के वरूणा पंचायत स्थित बड़की बसौली गांव निवासी पीएलवी (लोक अदालत) ओम प्रकाश सिंह ने एसडीओ अविनाश कुमार को आवेदन दिया था। जिसमें उन्हें उल्लेख किया था कि कुछ अपात्र लाभुक जो आर्थिक रूप से संपन्न है। सरकारी नौकरी व अच्छी खासी खेती करते है। वह भी सरकारी राशन का उठाव कर रहे है। जबकि गरीब व जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। सदर एसडीओ ने चिन्हित परिवार को मुखिया को नोटिस निर्गत किया था। विभागीय नियमानुसार चिन्हित लाभुकों को एक ...