भागलपुर, सितम्बर 23 -- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड के करीब 515 आवेदनकर्ता का आवेदन जिला स्तर पर लंबित रहने से वृद्धजनों को काफी परेशानी हो रही है। जहां एक तरफ सरकार के द्वारा पेंशन की राशि में बढोत्तरी की गई है वहीं आवेदन निष्पादन की कोई तय सीमा नहीं होने से आवेदन जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर लंबित रहने से वृद्धजन दिव्यांग और विधवा महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। नवगछिया अनुमंडल में सबसे दयनीय स्थिति नवगछिया प्रखंड कार्यालय का है। जिसमें वित्तीय वर्ष में कुल 7953 आवेदन जमा हुए। जिसमें मात्र 7383 ही स्वीकृत हुए है, 570 आवेदन लंबित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...