खगडि़या, अगस्त 27 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेला नौबाद गांव निवासी रामचंद्र कुमार राम के पुत्र राजीव कुमार रंजन ने मंगलवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी रविंद्र राम को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक वे सरकारी सेवा में हैं एवं जब कभी छुट्टी के दिनों में घर आते हैं तो नामजद एवं उसका सभी परिवार के लोग चोरी चुपके से फोटो खींच कर जान मारने की धमकी देने के साथ ही झूठ मूठ के केस में फंसा कर नौकरी से बर्खास्त करवा देने की धमकी देते हैं। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...