भभुआ, जनवरी 22 -- उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा में बैंक अधिकारियों ने पेश की रिपोर्ट बोले डीएम, अगली बैठक में अस्वीकृति के कारण के साथ बैठक में भाग लें भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आवेदनों की स्वीकृति एवं भुगतान की अद्यतन स्थित को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक, जिला संसाधन सेवी एवं ऋण आवेदक उपस्थित थे। समीक्षा में यह पता कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य 70 की जगह 46 स्वीकृतियां एवं 11 भुगतान किए गए हैं। पीएमईजीपी योजना की आवेदकवार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 168 आवेदन अस्वीकृत किए गए...