हरदोई, सितम्बर 14 -- बेनीगंज। विकासखंड कोथावां ग्राम पंचायत झरोइया निवासी नरेंद्र शुक्ला ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की। पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेनीगंज के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही व मनमाने रवैया को लेकर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही युवा उद्यमी योजना के तहत 10 मार्च को रोजगार करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। बैंक के जिम्मेदारों द्वारा जो भी कागजी दस्तावेज मागें गए वह मैंने सारे फाइल के साथ संलग्न करके बैंक पर जमा किए। कागजों में काफी रुपये खर्च हुए। उसके बाद महीनों बैंक के चक्कर काटने पड़े। बैंक के जिम्मेदार मुझको बराबर गुमराह करते रहे। बाद में बिना बताए फाइल को रिजेक्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...