रामगढ़, दिसम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा कैथोलिक चर्च में बुधवार की रात क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ। इसमें कोयलांचल के सैकड़ों मसीही परिवार शामिल हुए। सेवकों की अगुवाई में मुख्य पुरोहित फादर जॉन तिर्की, फादर बरनाबस खलखो, फादर अमित टोप्पो और फादर शशि प्रार्थना कक्ष में पहुंचे। उनका स्वागत कोरेल ग्रुप ने आवा रे भईया आवा रे बहिन बैतुलम जाब रे, प्रवेश गान के साथ किया। वहीं मिस्सा पूजा के बाद पुरोहितों ने वेदी में रखे प्रभु यीशु की प्रतिमा को गोद में उठाकर आशीष देते हुए चरनी में रखा। इस दौरान युवा संघ के अमन कुजुर, आशीष कुजूर, प्रमोद कुजुर, नम्रता तिग्गा, अनिल लकड़ा आदि ने कोई चुम्मा कराय, कोई कोरा कराय बालक यीशु के गीत गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। आयोजन को सफल बनाने में पात्रिक मिंज, प्रदीप खालखो, सुधीर मिंज, अनिश बाड़ा...